उत्तर प्रदेश बीजेपी में आया सियासी तूफ़ान थम गया है और पार्टी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गयी है। ऐसा नहीं होता तो प्रदेश में पार्टी के तीन बड़े चेहरों को कार्यकर्ताओं को एकजुट करने, पूरे प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जाने और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के कामों का प्रचार करें, यह बताने का जिम्मा नहीं दिया जाता।
यूपी: चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी, तीन बड़े नेता कर रहे ताबड़तोड़ दौरे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 1 Jul, 2021
उत्तर प्रदेश बीजेपी में आया सियासी तूफ़ान थम गया है और पार्टी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गयी है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह।
इन तीन बड़े नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पार्टी के महासचिव (संगठन) सुनील बंसल और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह शामिल हैं।
‘इकनॉमिक टाइम्स’ ने कहा है कि इन तीनों ही नेताओं को लक्ष्य दिया गया है कि वे राज्य भर का दौरा कर असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को समझाएं और जिलों में ज़मीनी स्तर पर इस बात की समीक्षा करें कि आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां कैसी चल रही हैं।