ग़ौरतलब है कि जब 2017 में यूपी में विधानसभा के चुनाव हुए तो फूलपुर से लोकसभा सांसद केशव प्रसाद मौर्य को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। चौदह सालों से बीजेपी राज्य में सत्ता से बाहर थी। चुनाव ख़त्म होते होते मौर्य पिछड़ों के नेता बन गए। वह यूपी के उप-मुख्यमंत्री बनाए गए।
अकेले केशव प्रसाद मौर्य ही नहीं, प्रदेश बीजेपी के तमाम पिछड़े नेता भी चुनाव प्रचार में उस कदर सक्रिय नज़र नहीं आ रहे हैं जैसे कि पहले हुआ करते थे।