उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों में हार कर तीसरे नंबर पर पहुंची बीजेपी ने आखिरकार जिला पंचायत अध्यक्षों के पदों पर ज्यादातर जगहों पर जीत हासिल कर ली है। आमतौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में सत्ताधारी दल का ही बोलबाला रहता है पर बीजेपी ने तो इस मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है। प्रदेश में 75 जिलों में से 67 पर बीजेपी तो दो पर उसके ही सहयोगी दलों का कब्जा हो गया है।
पंचायत चुनाव: 67 जिलों में बीजेपी के अध्यक्ष, बीएसपी-निर्दलीयों ने दिया साथ
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 4 Jul, 2021

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों में हार कर तीसरे नंबर पर पहुंची बीजेपी ने आखिरकार जिला पंचायत अध्यक्षों के पदों पर ज्यादातर जगहों पर जीत हासिल कर ली है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़, बीजेपी को 65, अन्य को 4 तो एसपी को छह सीटें मिली हैं। अन्य दलों से जीते प्रत्याशियों के बारे में बीजेपी ने अपना होने का दावा किया है।