अतीक अहमद की दो दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस कस्टडी में हुई उसकी हत्या के बाद से तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। इन्हीं सवालों के बीच मंगलवार की दोपहर अतीक अहमद के एक और वकील दयाशंकर मिश्रा के आवास के बाहर बम विस्फोट हुआ। हालांकि, इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।