लीजिए, अब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या को लेकर एक और बयान आ गया है। इस बयान में यह थ्योरी दी गई है कि इंस्पेक्टर सिंह भीड़ में घिर कर इतने नर्वस हो गए थे कि अपने को बचाने की कोशिश में हड़बड़ी में उनसे गोली चल गई, जो उन्हीं को लग गई। यानी इस थ्योरी के मुताबिक़ सुबोध कुमार सिंह की हत्या किसी ने नहीं की थी, बल्कि वह अपनी ही गोली से मारे गए थे, जो उनसे हड़बड़ी में चल गई थी!