लीजिए, अब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या को लेकर एक और बयान आ गया है। इस बयान में यह थ्योरी दी गई है कि इंस्पेक्टर सिंह भीड़ में घिर कर इतने नर्वस हो गए थे कि अपने को बचाने की कोशिश में हड़बड़ी में उनसे गोली चल गई, जो उन्हीं को लग गई। यानी इस थ्योरी के मुताबिक़ सुबोध कुमार सिंह की हत्या किसी ने नहीं की थी, बल्कि वह अपनी ही गोली से मारे गए थे, जो उनसे हड़बड़ी में चल गई थी!
अपनी ही पुलिस की बात को क्यों झुठला रहे हैं बीजेपी विधायक?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी विधायक लोधी के बयान के मुताबिक़, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या किसी ने नहीं की थी, बल्कि वह अपनी ही गोली से मारे गए थे, जो उनसे हड़बड़ी में चल गई थी!

यह थ्योरी दी है बुलंदशहर की स्याना सीट से बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने। मतलब यह हुआ कि देवेंद्र सिंह लोधी अपनी ही सरकार की पुलिस की अब तक की जाँच को बिलकुल ग़लत ठहरा रहे हैं! पुलिस ने एक टैक्सी ड्राइवर प्रशांत नट की गिरफ़्तारी के बाद 28 दिसंबर को ही सुबोध कुमार सिंह की हत्या का विस्तार से ब्योरा देकर बताया था कि सुबोध सिंह की हत्या कैसे हुई।