कांग्रेस ने दावा किया है कि राहुल गांधी के विमान को सोमवार देर रात हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई। कांग्रेस का कहना है कि राहुल प्रयागराज जाने वाले थे और आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने का कार्यक्रम भी था, लेकिन अधिकारियों ने उनके विमान को उतरने नहीं दिया। इस आरोप से हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इनकार किया है।