कांग्रेस ने दावा किया है कि राहुल गांधी के विमान को सोमवार देर रात हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई। कांग्रेस का कहना है कि राहुल प्रयागराज जाने वाले थे और आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने का कार्यक्रम भी था, लेकिन अधिकारियों ने उनके विमान को उतरने नहीं दिया। इस आरोप से हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इनकार किया है।
राहुल के विमान को वाराणसी में उतरने की अनुमति नहीं मिली: कांग्रेस
- उत्तर प्रदेश
- |
- 14 Feb, 2023
क्या राहुल गांधी के विमान को वाराणसी हवाई अड्डे पर जानबूझकर उतरने नहीं दिया गया? आख़िर किस आधार पर कांग्रेस यह आरोप लगा रही है?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को केरल के वायनाड से लौटने पर यहाँ बाबत हवाईअड्डे पर उतरना था। पीटीआई से राय ने कहा कि वह और पार्टी के अन्य नेता अपने नेता की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर थे लेकिन उनके विमान को 'अंतिम समय' पर उतरने नहीं दिया गया। इसके बाद राहुल गांधी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौट गए।