loader

आजमगढ़, रामपुर उपचुनाव में क्यों नहीं उतरी कांग्रेस?

कांग्रेस ने आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव में अपने उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतारा। लेकिन पार्टी ने ऐसा क्यों किया, यह सवाल उत्तर प्रदेश की सियासत में दिलचस्पी रखने वाले लोग पूछ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत बेहद खराब रही और वह बहुत मुश्किल से ढाई फीसद वोट जुटा सकी। उसे सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत मिली और हालात यह हैं कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद खाली है और पार्टी किसी भी नेता को इस पद पर नियुक्त नहीं कर सकी है।

आजमगढ़ और रामपुर सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और एसपी के बीच ही माना जा रहा है। बीएसपी ने रामपुर सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा है जबकि आजमगढ़ सीट पर उसने पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया है।

ताज़ा ख़बरें
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी नहीं समझ आ रहा है कि पार्टी ने आखिर इतने अहम उपचुनाव से किनारा क्यों किया। कांग्रेस को शायद इस बात का डर था कि इन दोनों सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन एक बार फिर खराब रहेगा और पहले से ही टूट चुके कार्यकर्ताओं के मनोबल पर इसका खराब असर पड़ेगा।
पार्टी महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के पूरी ताकत लगाने के बाद भी कांग्रेस उत्तर प्रदेश में खड़ी नहीं हो सकी। आगे भी ऐसा नहीं लगता कि पार्टी उत्तर प्रदेश में खड़ी हो सकती है।
प्रदेश में कांग्रेस के पास सिर्फ एक लोकसभा सीट रायबरेली की है। राजनीतिक हलकों में यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने इन सीटों पर उम्मीदवार इसलिए नहीं उतारे क्योंकि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट पर फिर से सपा का समर्थन हासिल करना चाहती है। 
Congress in Rampur and Azamgarh bypoll 2022  - Satya Hindi

हालांकि फिर भी यह उम्मीद की जा रही थी कि कांग्रेस आजमगढ़ और रामपुर का चुनाव जरूर लड़ेगी लेकिन उम्मीदवारों को न उतारकर उसने यह संदेश दिया है कि वह पहले ही हार मान चुकी है। 

कब मिलेगा प्रदेश अध्यक्ष?

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि मई में हुए चिंतन शिविर से पहले ही पार्टी किसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर देगी। लेकिन कुछ नहीं हुआ। आचार्य प्रमोद कृष्णम और पीएल पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदारों में सबसे आगे बताया जा रहा है लेकिन पार्टी न जाने क्यों किसी नेता को इस पद पर नियुक्त नहीं कर रही है।

उत्तर प्रदेश से और खबरें

विधानसभा चुनाव के ढाई महीने बाद प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश पहुंचीं और इससे भी पता चला कि चुनाव नतीजों से वह भी बेहद निराश हैं। 

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जो तैयारी कांग्रेस को करनी चाहिए उसमें वह काफी पीछे दिखती है। तमाम बड़े राज्यों से वह लगभग साफ हो चुकी है और गिने-चुने दो राज्यों में अपने दम पर सरकार में है। नेताओं की गुटबाजी और बयानबाजी के कारण पार्टी को खासा नुकसान हो चुका है और उदयपुर में हुए चिंतन शिविर के बाद भी पार्टी के अंदर वह ताजगी नहीं दिखाई देती जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें