आंकड़ों से ये साफ दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बेहद तेज़ है। लेकिन क्या राज्य सरकार मौत के आंकड़ों को छुपा रही है। एनडीटीवी की एक ख़बर से इसका संकेत मिलता है कि कहीं कुछ गड़बड़ ज़रूर है क्योंकि सरकारी आंकड़ों में लखनऊ में कोरोना से जितने लोगों की मौत होने की बात बताई गई है, वह आंकड़ा लखनऊ के श्मशान घाटों में जितने शवों का अंतिम संस्कार किया गया है, उससे बहुत कम है।