उत्तर प्रदेश में क़ानून का हाल पूरी तरह भगवान भरोसे है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि एसडीएम को अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षा मांगनी पड़ रही है। मथुरा के एसडीएम के साथ जो वाकया हुआ है, उसे जानने के बाद यह कहा जाना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को न क़ानून का ख़ौफ है और न सरकार का और क़ानून व्यवस्था बदमाशों के ठेंगे पर है।