उत्तर प्रदेश में क़ानून का हाल पूरी तरह भगवान भरोसे है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि एसडीएम को अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षा मांगनी पड़ रही है। मथुरा के एसडीएम के साथ जो वाकया हुआ है, उसे जानने के बाद यह कहा जाना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को न क़ानून का ख़ौफ है और न सरकार का और क़ानून व्यवस्था बदमाशों के ठेंगे पर है।
सुनिए, योगी जी, मथुरा के एसडीएम को बदमाशों की धमकी, कहा - ‘समय पूरा हो गया, निपटा देंगे’
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Jul, 2020
उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि एसडीएम को अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षा मांगनी पड़ रही है।

मथुरा के एसडीएम राजीव उपाध्याय ने वीडियो जारी कर इस घटना के बारे में बताया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एसडीएम कहते हैं, ‘मेरे साथ दो होमगार्ड रहते हैं, वे आवास के गेट के पास खड़े थे। एक सफ़ेद फ़ॉर्च्यूनर गाड़ी आई, जिसमें 5 लोग सवार थे, 4 लोग 315 बोर की राइफ़ल लिए थे और ड्राइवर के पास पिस्टल या रिवॉल्वर थी।’ यह घटना शुक्रवार रात 9.20 बजे की है।
एसडीएम ने कहा, ‘सभी लोग सफेद गमछे से पूरा चेहरे ढके हुए थे। होमगार्डों ने समझा कि कोरोना संक्रमण है, इस वजह से लगाए होंगे। गाड़ी रोकते ही बदमाशों ने होमगार्डों से पूछा- डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय यहीं रहता है, तो होमगार्डों ने कहा- हां, यही रहते हैं।’