उसका नाम था सत्यमेव जयते, संस्कृत से ली गई इस लाइन का मतलब है 'सत्य की जीत होती है'। उसके भतीजे का नाम है लिंकन। यह लिया गया है अब्राहम लिंकन से, वही लिंकन जिन्होंने अमेरिका में दास प्रथा को ख़त्म कर दिया। इन दो नामों से यह साफ़ है कि यह परिवार दूसरे दलित परिवारों से हट कर था, यहां शिक्षा की वह लौ जली थी, जिसने लोगों की आत्मा को आलोकित किया था और जो किसी तरह के अन्याय को मानने को तैयार नहीं था।
सत्यमेव जयते की हत्या क्या इसलिए कर दी गई कि वह दलित थे?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Aug, 2020
दलित-बहुल इस गाँव में शुक्रवार को ग्राम प्रधान को सवर्णों ने कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी।
