उत्तर प्रदेश की पुलिस हाथरस मामले में तथ्यों को छुपाने के लिए रात को ही बलात्कार पीड़िता का जबरन दाह संस्कार करवा देती है, मजलूमों-कमजोरों की आवाज़ को कुचलने के आरोप उस पर लग रहे हैं और हाथरस के हालात देखकर लगता है कि उसने अपनी सारी ताक़त इसी काम में लगा दी है। लेकिन दूसरी ओर अपराध सुरसा की मुंह की तरह बढ़ते जा रहे हैं।
यूपी: भदोही में 14 साल की दलित बच्ची की ईंटों से सिर कुचलकर हत्या
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 Oct, 2020
भदोही में 14 साल की दलित बच्ची के सिर को ईंटों से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

फ़ाइल फ़ोटो
हाथरस, बलरामपुर, गोरखपुर जैसी कितनी घटनाएं हैं, जहां पर दलित समुदाय के लोग अत्याचार झेलने को मजबूर हुए। उनकी कितनी सुनवाई योगी सरकार में होती है, ये आप जरा सोशल मीडिया पर जाकर हाथरस की दलित पीड़िता के छोटे भाइयों के वीडियो में सुनिए, उसके माता-पिता, भाभी के वीडियो में सुनिए।