उत्तर प्रदेश की पुलिस हाथरस मामले में तथ्यों को छुपाने के लिए रात को ही बलात्कार पीड़िता का जबरन दाह संस्कार करवा देती है, मजलूमों-कमजोरों की आवाज़ को कुचलने के आरोप उस पर लग रहे हैं और हाथरस के हालात देखकर लगता है कि उसने अपनी सारी ताक़त इसी काम में लगा दी है। लेकिन दूसरी ओर अपराध सुरसा की मुंह की तरह बढ़ते जा रहे हैं।