उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक 22 वर्षीय मूक-बधिर युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस घटना से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें युवती सुनसान सड़क पर भागती हुई दिख रही है और बदमाश उसे बाइक से पीछा करते हुए नज़र आ रहे हैं। यह फुटेज भी पुलिस अधीक्षक के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे का है। यानी इतनी सुरक्षित जगह पर बदमाशों ने इस तरह की हैवानियत वाली घटना को अंजाम दे दिया। इसको लेकर यूपी की क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यूपी क़ानून-व्यवस्था: शर्मनाक! मूक-बधिर युवती भागती रही, बाइक से पीछा कर गैंगरेप
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Aug, 2025
उत्तर प्रदेश में मूक-बधिर युवती के साथ बाइक से पीछा कर गैंगरेप की शर्मनाक घटना सामने आई है। यह मामला प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

बलरामपुर युवती का दुष्कर्म, सीसीटीवी फुटेज वायरल।
यह घटना 11 अगस्त की रात को देहात कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर में हुई और इसका खुलासा तब हुआ जब सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता को सुनसान सड़क पर आरोपियों द्वारा पीछा करते हुए देखा गया। इस फुटेज के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।