बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित पैतृक आवास पर गोलीबारी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को एनकाउंटर के दौरान मार गिराया। मुठभेड़ गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में हुई। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दोनों शूटरों को घेरा था। आरोपी रोहतक निवासी रविंद्र उर्फ कल्लू और सोनीपत निवासी अरुण रोहित गोडारा-गोल्डी ब्रार गैंग के सक्रिय सदस्य थे। एनकाउंटर में दिल्ली स्पेशल सेल का एक जवान भी घायल हो गया, जबकि दोनों आरोपी अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिए गए। पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई दिशा के परिवार को धमकी देने और वसूली की साजिश का हिस्सा थी।
दिशा पाटनी के बरेली आवास पर फायरिंग के दो आरोपी एनकाउंटर में मारे गए
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Sep, 2025
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित आवास पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। जानें पूरी घटना, पुलिस कार्रवाई और जांच की ताज़ा जानकारी।

दिशा पाटनी के बरेली आवास पर फायरिंग के दो आरोपी एनकाउंटर में मारे गए
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी 12 सितंबर को सुबह करीब 3:45 बजे बरेली के सिविल लाइंस इलाके में दिशा पाटनी के घर के बाहर बाइक से गोलीबारी करने वाले मुख्य शूटर थे। घटना के बाद गोल्डी ब्रार ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते हुए इसे ट्रेलर बताया था। यह एनकाउंटर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दिखाता है, खासकर हाई-प्रोफाइल हस्तियों को निशाना बनाने वाली गैंग्स के खिलाफ।