उत्तर प्रदेश में एक बड़ा ग़ज़ब का कारनामा हुआ है और इसे लेकर लोग ख़ूब चटखारे भी ले रहे हैं। हुआ ये है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफ़िस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ दिन पहले दुर्गेश चौधरी नाम के शख़्स का वीडियो जारी किया गया। इस वीडियो में दुर्गेश ने कहा था कि वह योगी सरकार को धन्यवाद देते हैं कि राजस्व लेखपाल की चयन प्रक्रिया पूरी निष्पक्षता के साथ हुई और यह अंतिम पड़ाव तक पहुंची।