कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में एक ओर देश भर से किसान शामिल हो रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर इन क़ानूनों के समर्थन में भी किसान लामबंद हो रहे हैं। मोदी सरकार और बीजेपी ने किसान संगठनों और आम जनता के बीच में इन कृषि क़ानूनों को बेहतर बताने के लिए पूरी ताक़त झोंक दी है और आए दिन कई किसान संगठन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिल रहे हैं।