उत्तर प्रदेश के चित्रकूट ज़िला जेल में शुक्रवार को दो ख़तरनाक गैंगस्टरों की आपसी लड़ाई में तीन लोग मारे गए। जेल के भीतर ख़तरनाक असलहों से गोलियाँ चलीं और घंटों अपराधी खुलेआम घूम-घूम कर प्रशासन को चुनौती देते रहे। गोलीबारी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश मुकामी काला और माफिया मुख्तार अंसारी का ख़ास वाराणसी का मेराज अली मारा गया जबकि इन दोनों की हत्या करने वाले सीतापुर के हिस्ट्रीशीटर अंशुल दीक्षित को जेल पुलिस ने मार गिराया। शामली ज़िले का रहना वाला मुकीम काला एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या का मुख्य आरोपी था। प्रदेश सरकार ने इसे 2012 से 2017 के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लोगों के हुए पलायन का ज़िम्मेदार भी माना था।