उत्तर प्रदेश में डाक विभाग ने ऐसा काम कर दिया है कि उसकी जग हंसाई हो रही है। कानपुर स्थित प्रधान डाकघर ने माफियाओं के डाक टिकट जारी कर दिए हैं। इन माफियाओं का नाम छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी है। ये डाक टिकट जोरदार ढंग से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि ऐसी लापरवाही तो माफ़ी के लायक ही नहीं है। जग हंसाई होने के बाद डाक विभाग की ओर से सफाई पेश की जा रही है।
यूपी: छोटा राजन, मुन्ना बजरंगी की तसवीर वाले डाक टिकट जारी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Dec, 2020
कानपुर स्थित प्रधान डाकघर ने माफियाओं के डाक टिकट जारी कर दिए हैं। इन माफियाओं का नाम छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी है। ये

माई स्टाम्प योजना
प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर जनरल विनोद कुमार वर्मा ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा कि माई स्टाम्प योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपना डाक टिकट हासिल कर सकता है। इसके लिए उसे ख़ुद डाक विभाग के दफ़्तर आना होगा और ज़रूरी कागजात देने होंगे। इसके बाद वेबकैम के जरिये उसकी फ़ोटो ली जाती है और पूरी प्रक्रिया के बाद ही डाक टिकट जारी किया जाता है।