उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या की एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। अपनी पत्नी निक्की को जलाकर मार डालने के आरोपी पति विपिन को रविवार को हिरासत से भागने की कोशिश करने पर पुलिस ने गोली मार दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पुलिस की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की और फिर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। आरोपी को पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो क्लिप्स में निक्की को प्रताड़ित किया जाता दिख रहा है। उन्हें बालों से खींचा गया और आग लगने के बाद वह लंगड़ाते हुए सीढ़ियों से नीचे आती दिखीं।