वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में शनिवार को सर्वे किया गया। रविवार को भी यह सर्वे जारी रहेगा। इस दौरान पुलिस की यहां भारी तैनाती रही। प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।
ज्ञानवापी मस्जिद में हुआ सर्वे, भारी पुलिस बल तैनात
- उत्तर प्रदेश
- |
- 14 May, 2022
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर पिछले हफ्ते हंगामा हुआ था। अदालत के आदेश के बाद अब क्या सर्वे हो पाएगा?

सांकेतिक तसवीर
मस्जिद के तहखानों में कुल चार कमरे हैं जिनमें से 3 मुसलिम पक्ष के पास हैं और एक हिंदू पक्ष के पास है।
बता दें कि वाराणसी की निचली अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सर्वे होगा और 17 मई से पहले सर्वे टीम को अदालत को इसकी रिपोर्ट देनी होगी।