हाथरस के निर्भया बलात्कार मामले में सीबीआई द्वारा चार अभियुक्तों के विरुद्ध रेप, गैंग रेप और हत्या की चार्जशीट भले ही दायर हो गई हो लेकिन सवाल यह है कि 4 अक्टूबर को थाना चंदपा (हाथरस) में रची गई तथाकथित अपराध की उस सुनियोजित साज़िश का क्या अंजाम होगा जिसने जेल के सीखचों में पहले से बंद मलयाली पत्रकार सहित 4 मुसलिम युवाओं को दोबारा नया मुक़दमा तानकर अपनी गिरफ़्त में ले लिया था और न जाने कितने 'अज्ञात' व्यक्तियों (राजनेता, टीवी पत्रकार और अन्य लोग) के ख़िलाफ़ षड्यंत्र की यह तलवार अभी भी लटक रही है।
हाथरस: आला अफ़सरों के ख़िलाफ़ कब होगी कार्रवाई?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 22 Dec, 2020

उन एडिशनल डीजी के विरुद्ध कौन मुक़दमा दायर करेगा जो गला फाड़-फाड़ कर चिल्लाते रहे थे कि शुक्राणु नहीं मिला है इसलिए इस बलात्कार की पुष्टि नहीं होती है?