क्या पीड़िता के शव को रात ढाई बजे जला देने वाली यूपी पुलिस भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी? यह तो खुला मामला है, जिसमें अमित मालवीय ने हाथरस पीड़िता का वीडियो ट्वीट किया है और इस तरह उनकी पहचान उजागर की है जो भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय अपराध है। इस पर दो साल तक के जेल की सज़ा हो सकती है। यह सवाल इसलिए उठता है कि इस कांड में पुलिस, प्रशासन और योगी अदित्यनाथ सरकार का रवैया बेहद संवेदनहीन रहा है।
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख ने ट्वीट किया पीड़िता का वीडियो, क्या पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Oct, 2020
भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर हाथरस पीड़िता का वीडियो अटैच कर दिया है। यह क़ानून अपराध है, तो क्या उत्तर प्रदेश पुलिस उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी?
