योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर अख़बारों में कई-कई पेज विज्ञापन और योगी आदित्यनाथ के लेख से आपको यदि यूपी की चमकती तसवीरें दिखती हैं तो यह ख़बर चौंकाएगी। ऐसा इसलिए कि लाखों कर्मचारियों की महीनों से वेतन नहीं मिलने की शिकायतें हैं। होली जैसे त्योहार के नज़दीक आने और वेतन नहीं मिलने से उन कर्मचारियों में ग़ुस्सा है। लेकिन इस बीच यूपी सरकार 4 साल की ‘उपलब्धियों’ का जश्न मना रही है। करोड़ों रुपये विज्ञापन पर ख़र्च कर। अख़बार और टीवी में विज्ञापन हैं। अख़बारों में लेख है। और सोशल मीडिया पर सफलता के एक से बढ़कर एक दावे किए गए हैं।