यूपी के हाई प्रोफाइल गोरखनाथ मंदिर के बाहर एक आईआईटी ग्रेजुएट ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। कुछ देर तक मंदिर के बाहर अफरा तफरी का माहौल रहा। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में खंजर जैसा हथियार लिए हुए लोगों पर हमला करने के लिए दौड़ रहा है और धार्मिक नारे लगा रहा है। भीड़ को उस हमलावर पर ईंट फ़ेंकते देखा जा सकता है। फिर कुछ देर में भीड़ उसको काबू कर लेती है।