यूपी के हाई प्रोफाइल गोरखनाथ मंदिर के बाहर एक आईआईटी ग्रेजुएट ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। कुछ देर तक मंदिर के बाहर अफरा तफरी का माहौल रहा। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में खंजर जैसा हथियार लिए हुए लोगों पर हमला करने के लिए दौड़ रहा है और धार्मिक नारे लगा रहा है। भीड़ को उस हमलावर पर ईंट फ़ेंकते देखा जा सकता है। फिर कुछ देर में भीड़ उसको काबू कर लेती है।
गोरखनाथ मंदिर के बाहर आईआईटियन का हमला; आतंकी एंगल से भी जाँच!
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Apr, 2022
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के बाहर हमले में पुलिस आतंकी एंगल से जाँच क्यों कर रही है?

पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने उसकी पहचान अहमद मुर्तजा अब्बासी के रूप में की है। पुलिस ने कहा कि मुर्तजा गोरखपुर का रहने वाला है और प्रतिष्ठित आईआईटी बॉम्बे में पढ़ा था। उसने 2015 में स्नातक किया था। गोरखनाथ मंदिर के बाहर यह घटना रविवार शाम सात बजे मंदिर के गेट के बाहर हुई।