उत्तर प्रदेश में अंतरधार्मिक शादी करने वाले जोड़ों पर पुलिस के साथ-साथ संस्कृति के ठेकेदार बने कुछ संगठनों की भी नज़र है। बीते कुछ वक़्त में आए कथित लव जिहाद के मामलों के बाद ताजा मामला बलिया का है, जहां पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एक अंतरधार्मिक शादी को रुकवा दिया। करणी सेना का कहना था कि यह जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और लव जिहाद का मामला है।
यूपी: करणी सेना ने रुकवाई अंतरधार्मिक शादी, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- उत्तर प्रदेश
- |
- 30 Jul, 2021

उत्तर प्रदेश में अंतरधार्मिक शादी करने वाले जोड़ों पर पुलिस के साथ-साथ संस्कृति के ठेकेदार बने कुछ संगठनों की भी नज़र है।

यह घटना बुधवार को उस वक़्त हुई जब युवती अपने मंगेतर के साथ अपनी शादी को रजिस्टर करवाने के लिए एक स्थानीय अदालत में पहुंची थी।
लेकिन करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने अदालत परिसर में ही युवती पर कोतवाली जाने के लिए दबाव डाला। कोतवाली में हंगामा होने बाद पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है और युवक के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया है।























