लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस की थ्योरी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। तिवारी की माँ ने मंदिर विवाद के एक मामले में बीजेपी के ही नेता शिव कुमार गुप्ता पर उनके बेटे की हत्या का आरोप लगाया है हालाँकि तिवारी के एक बेटे ने इससे इनकार किया है। हिंदूवादी संगठनों के बढ़ते दबाव के चलते पुलिस पर इस मामले को जल्द सुलझाने का दबाव था और उसने इस बात का दावा किया कि सूरत से पकड़े गए तीन लोगों ने ही कमलेश की हत्या को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले को एक-एक तथ्य पर बात करके समझते हैं।
कमलेश मर्डर: परिवार को ही पुलिस की जाँच पर भरोसा नहीं, थ्योरी पर सवाल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 20 Oct, 2019
तिवारी की माँ ने बीजेपी के ही नेता शिव कुमार गुप्ता पर उनके बेटे की हत्या का आरोप लगाया है तो दूसरी ओर तिवारी के एक बेटे ने कहा है कि उन्हें प्रशासन की जाँच पर भरोसा नहीं है।
