सब्जी विक्रेता को लोगों की मदद से ट्रैक से उठाता पुलिसकर्मी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जीटी रोड पर सब्जी बेच रहे रेहड़ी-पटरी दुकानदारों का इंदिरा नगर थाना प्रभारी शादाब खान और हेड कांस्टेबल राकेश ने दौड़ाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने उनके तराजू, तौल और सब्जियों को रेलवे ट्रैक की ओर फेंक दिया। इरफान अपना सामान रेल ट्रैक से उठाने गए थे। इसी दौरान वहां से मेमू लोकल ट्रेन गुजर रही थी। इरफान के दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आ गए। इरफान वहां काफी देर पड़े रहे। दोनों पुलिसकर्मी घायल को देखे बिना चले गए। जब कंट्रोल को पब्लिक ने सूचना दी तो बाकी अधिकारी पहुंचे और इरफान को ट्रैक के पास से उठाया गया। पुलिस ने ही इरफान को एलएलआर अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड करके मामले को रफा-दफा कर दिया गया।