उत्तर प्रदेश में शाहजहाँपुर के अदालत परिसर में सोमवार को एक वकील की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपी भी वकील ही है। दोनों के बीच लंबे समय से मुक़दमेबाज़ी चल रही थी। अब इस मामले में सुरक्षा में लापरवाही को लेकर एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
शाहजहाँपुर कोर्ट परिसर में हत्या का आरोपी वकील गिरफ़्तार, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर के अदालत परिसर में वकील की हत्या कैसे कर दी गई? कोर्ट जैसी सुरक्षित जगह पर भी फायरिंग को अंजाम कैसे दिया गया?

प्रथम दृष्टया जाँच में पता चला है कि वारदात आपसी मुक़दमेबाज़ी की रंजिश में हुई। वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह की वकील सुरेश चंद्र गुप्ता से आपसी रंजिश थी। रिपोर्ट है कि दोनों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ विभिन्न आरोपों में दर्जन भर से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज कराए थे। इसको लेकर आपस में कई बार विवाद भी हुआ था। बहरहाल, हत्या कोर्ट परिसर के एक भवन में तीसरी मंजिल पर रिकॉर्ड रूम के सामने की गई। वकील का शव फर्श पर ख़ून से सना हुआ था। पास में ही एक देसी पिस्टल भी बरामद हुई है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वकील को गोली तब मारी गई जब वह किसी से बात कर रहे थे। एकाएक जोर से गोली चलने की आवाज़ आई और वह फर्श पर गिर पड़े। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया कि हत्यारे ने पीछे से फायरिंग की और वह पिस्टल वहीं फेंककर भाग गया।