बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डु जमाली बुधवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए। आज़मगढ़ की मुबारकपुर सीट से दो बार विधायक (2012, 2017) रहे जमाली पूर्वी यूपी में काफी लोकप्रिय हैं। जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली के पूर्व छात्र गुड्ड जमाली इलाके में इसी नाम से ज्यादा जाने जाते हैं।
लोकसभा चुनाव 2024ः गुड्डू जमाली सपा के साथ, कौन है यह शख्स, क्यों है महत्वपूर्ण
- उत्तर प्रदेश
- |
- 28 Feb, 2024
बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली बुधवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। अखिलेश यादव ने अपनी मौजूदगी में उन्हें सपा की सदस्यता दिलाई। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर यह घटनाक्रम महत्वपूर्ण है। आखिर यह शख्स कौन है, सपा के लिए कितना जरूरी हो गया था यह नाम और चेहरा, जानिएः

शिवपाल यादल के ठीक बगल लाल टोपी लगाए खड़े हुए गुड्डू जमाली।