मैनपुरी उपचुनाव को शिवपाल यादव के रुख ने रोचक बना दिया है। सपा ने शिवपाल को स्टार प्रचारक बनाया है लेकिन शिवपाल ने इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने आज बुधवार को सैफई में अपनी पार्टी प्रसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक बुला रखी है। उस बैठक में तय होगा कि शिवपाल आगे क्या करेंगे।
मैनपुरी उपचुनाव और शिवपाल यादव का धर्म संकट
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मैनपुरी उपचुनाव ने शिवपाल यादव को दुविधा में डाल दिया है। वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि घर की बहू का विरोध करें या फिर बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन करें। बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने शिवपाल को अपना गुरु बताया है। बहरहाल, मैनपुरी उपचुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। पढ़िए पूरी रिपोर्टः
