पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार करने यूपी की राजधानी लखनऊ पहुँचीं। उन्होंने अखिलेश यादव के पक्ष में कहा कि अगर बंगाल कर सकता है तो उत्तर प्रदेश भी कर सकता है। ममता ने कहा, 'मेरे पास व्यापक राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव है। मैं कह सकती हूँ कि उत्तर प्रदेश में आमने-सामने की लड़ाई है और अखिलेश की जीत होगी।' अखिलेश के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में ममता ने कहा कि यूपी से योगी जी को जाने दो, अगर वह आ जाएगा तो आपलोगों को पूरा खा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'अबकी बार अखिलेश जी 300 पार'।