मायावती की पार्टी बीएसपी ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को चौथी सूची जारी की है। इसमें नौ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इसमें दो मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम हैं। अब तक पार्टी ने 11 मुस्लिमों को उम्मीदवार बनाया है। इन उम्मीदवारों को वहाँ से उतारा गया है जहाँ से माना जाता है कि मुस्लिमों की आबादी अच्छी खासी है और जहाँ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मुक़ाबले में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसे में मुस्लिम वोटों का बँटवारा हो सकता है और इंडिया गठबंधन को नुक़सान उठाना पड़ सकता है।
बीएसपी की चौथी सूची में दो मुस्लिम उम्मीदवार, जानें क्या है रणनीति
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा चुनाव में मायावती की पार्टी बीएसपी की आख़िर क्या रणनीति है? मायावती किस तरह की सोशल इंजीनियरिंग कर रही हैं? जानिए, उन्होंने किस तरह से उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं।

बीएसपी ने चौथी सूची में बसपा प्रमुख मायावती ने घोसी सीट से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान और भीम राजभर को आजमगढ़ से चुनाव मैदान में उतारा है।