बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार के ख़िलाफ़ आयकर विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। ख़बरों के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया कि नोएडा में 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई है। बताया जाता है कि आनंद कुमार की कुछ और बेनामी संपत्तियों की जानकारी आयकर विभाग के पास है, जिस पर भविष्य में विभाग कार्रवाई कर सकता है। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आनंद कुमार के ख़िलाफ़ हुई इस कार्रवाई की आँच मायावती तक पहुँच सकती है।  मायावती के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय उनके मुख्यमंत्री रहते हुए कथित स्मारक घोटाले में भी छापेमारी कर चुका है। कुछ दिन पहले ही आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तो भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक बनाया था।