वर्षों पुराने अयोध्या विवाद का हल बातचीत और मध्यस्थता से निकालने की सुप्रीम कोर्ट की कोशिश के बावजूद कुछ हिन्दू संत इस पर अड़े हुए हैं कि विवादित जगह पर राम मंदिर से कम वे किसी सूरत पर नहीं मानेंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि वह जल्द ही मध्यस्थों की मौजूदगी बंद कमरे में बातचीत करवाएगा और इसके लिए सभी पक्ष उसे अपनी पसंद के मध्यस्थों की सूची दे दें। लेकिन कुछ साधु संतों ने तुरन्त यह कह दिया कि बातचीत चाहे कुछ भी हो, लेकिन विवादित जगह पर राम मंदिर ही बन सकता है, दूसरा कुछ नहीं।