उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में एक नाबालिग की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई की वजह से उसकी जान गई। मामले के तूल पकड़ने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और जांच का आदेश दे दिया गया है।
यूपी: नाबालिग की मौत, परिजन बोले- पुलिस की पिटाई से हुई
- उत्तर प्रदेश
- |
- 24 Jan, 2022
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस की पिटाई से मौत के आरोप इस महकमे पर लगे हैं। लखीमपुर के संपूर्ण नगर में नाबालिग की मौत के मामले के तूल पकड़ने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और जांच का आदेश दे दिया गया है।

यह वाकया लखीमपुर के संपूर्ण नगर का है। पुलिस का कहना है कि लड़के के चाचा ने 17 जनवरी को आरोप लगाया था कि लड़के ने उनका मोबाइल चुरा लिया है।
19 जनवरी को इस मामले में दोनों पक्षों- चाचा व लड़के के परिजनों को पुलिस थाने बुलाया और इसके बाद सबके सामने पुलिस ने पूछताछ की।