उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक गांव में भीख मांग रहे मुसलिम फकीरों से जय श्रीराम बुलवाया गया और उन्हें आतंकवादी कहा गया। जब ये मुसलिम फकीर गांव में घूम रहे थे तो उनसे उनका आधार कार्ड दिखाने के लिए भी कहा गया।
मुसलिम फकीरों को आतंकवादी कहा, जय श्री राम बुलवाया, केस दर्ज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 9 Jun, 2022

पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर देश में बने तनावपूर्ण माहौल के बीच मुसलिम फकीरों को आतंकवादी कहना और उनसे अभ्रदता करना गंभीर घटना है।

यह घटना थाना खरगूपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खरगूपुर डिंगुर में हुई है।
गांव का एक शख्स मुसलिम फकीरों से कहता है कि तुम लोग आतंकवादी हो, वह उनसे उनका नाम पूछता है और कहता है कि अपना आधार कार्ड दिखाओ। इसके बाद उनसे उठक-बैठक करने और जय श्री राम का नारा लगाने के लिए कहा जाता है।


























