मथुरा में 'श्रीनाथ डोसा' नाम का विरोध झेलने के बाद मुसलिम युवक ने अब अपने स्टॉल का नाम अमेरिकन डोसा कॉर्नर' कर लिया है। भले ही उन्होंने यह नाम बदल लिया है, लेकिन उनको डर है कि कहीं उनका रोज़गार तो नहीं चला जाएगा। मथुरा में 'श्रीनाथ डोसा' तब चर्चा में आया जब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में कुछ दक्षिणपंथी समूह से जुड़े लोगों को उस स्टॉल के 'श्रीनाथ' नाम पर आपत्ति करते देखा गया। वे उस हिंदू नाम वाले पोस्टर के ख़िलाफ़ धार्मिक नारे लगाते हुए भी सुने गए।
मथुरा: मुसलिम ने डोसा स्टॉल के हिंदू नाम को बदल लिया, फिर भी खौफ में!
- उत्तर प्रदेश
- |
- 31 Aug, 2021
मथुरा में मुसलिम के 'श्रीनाथ डोसा' नाम से स्टॉल पर आख़िर क्यों विवाद हुआ? हिंदू धार्मिक संगठनों ने क्या आपत्ति की थी और उनके ख़िलाफ़ अब एफ़आईआर में क्या आरोप लगाया गया है?

वह घटना 18 अगस्त की थी। लेकिन हाल के कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल हुआ। ट्विटर पर अलीशान जाफरी नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "मथुरा के विकास बाज़ार में दक्षिणपंथियों की भीड़ ने एक मुस्लिम डोसा विक्रेता पर हमला कर दिया। भीड़ द्वारा दुकान में तोड़फोड़ की गई और उस व्यक्ति को 'आर्थिक जिहाद' करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी गई। भीड़ नारे लगा रही थी, 'कृष्ण भक्तों अब युद्ध करो, मथुरा को भी शुद्ध करो'।"