मथुरा में 'श्रीनाथ डोसा' नाम का विरोध झेलने के बाद मुसलिम युवक ने अब अपने स्टॉल का नाम अमेरिकन डोसा कॉर्नर' कर लिया है। भले ही उन्होंने यह नाम बदल लिया है, लेकिन उनको डर है कि कहीं उनका रोज़गार तो नहीं चला जाएगा। मथुरा में 'श्रीनाथ डोसा' तब चर्चा में आया जब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में कुछ दक्षिणपंथी समूह से जुड़े लोगों को उस स्टॉल के 'श्रीनाथ' नाम पर आपत्ति करते देखा गया। वे उस हिंदू नाम वाले पोस्टर के ख़िलाफ़ धार्मिक नारे लगाते हुए भी सुने गए।