हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ की मृत्यु पर तीन दिनों के राजकीय शोक का एलान कर रखा है, पर सरकारी कार्यक्रम नहीं रुक रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे उचित ठहराने के लिए कहा कि 'देश शोक मना रहा है, पर हम रुकेंगे नहीं, विकास के रास्ते पर बढ़ते रहेंगे।'
अखिलेश पर मोदी का हमला : वे उद्घाटन करते हैं, हम उसे पूरा करते हैं
- उत्तर प्रदेश
- |
- 11 Dec, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरयू नहर परियोजना के नाम पर क्या कहा है और किस आधार पर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है?

नरेंद्र मोदी ने बलरामपुर में 9,800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन करते हुए कहा, "देश शोक मना रहा है, पर पीड़ा में होने के बावजूद हम न तो अपने कदम रोकेंगे न ही विकास। भारत नहीं रुकेगा। भारत ठहर नहीं जाएगा।"
उन्होंने इसके आगे कहा, "हम भारतीय कड़ी मेहनत करेंगे और अंदरूनी व बाहरी चुनौतियों का सामना करेंगे।"
प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही दावा किया कि