बरेली में एक बुजुर्ग की कथित तौर पर भीड़ ने इसलिए हत्या कर दी कि उनका बेटा अपने हिन्दू दोस्त के साथ घूमता था। हालांकि पुलिस ने एफआईआर में ऐसी कोई बात नहीं लिखी है लेकिन उसने इस कथित लिंचिंग की घटना में उसी मोहल्ले के चार मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया है। पूरा परिवार जरी कढ़ाई का काम करता है।
हिन्दू दोस्तों पर आपत्ति, बरेली में पिता-पुत्र को पीटा, 1 मौत
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी के बरेली में एक परिवार पर सिर्फ इसलिए हमला किया गया कि उनके हिन्दू दोस्त घर आते थे। पड़ोसियों को इस पर एतराज था। उन्होंने हमला किया। बेटे को बचाने आए बुजुर्ग पिता इस बीच-बचाव में कथित तौर पर मारे गए। हालांकि बरेली पुलिस ने इसे अपराध की सामान्य घटना माना है। जानिए पूरी घटनाः

बरेली में बुजुर्ग की कथित हत्या के बाद पुलिस ने गश्त किया।