सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को कहा है कि बीजेपी डूबती हुई नैया है, जिसको इनके रथ पर सवार होना है हो जाये लेकिन वे इस पर सवार नहीं होंगे। राजभर ने कहा कि जो भी राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराना चाहते हैं, हम उनसे गठबंधन करने के लिए तैयार हैं।
जो दल बीजेपी को हराना चाहते हैं, उनसे गठबंधन के लिए तैयार: राजभर
- उत्तर प्रदेश
- |
- 30 Jun, 2021
राजभर ने कहा कि जो भी राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराना चाहते हैं, हम उनसे गठबंधन करने के लिए तैयार हैं।

ओम प्रकाश राजभर अपनी बुलंद आवाज़ और अलग तेवरों के लिए जाने जाते हैं। 2017 में योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनने वाले ओम प्रकाश राजभर आए दिन सरकार से भिड़ते रहे और बाद में वह सरकार से बाहर भी निकल गए।
राजभर ने कहा है कि जिन मुद्दों को लेकर उन्होंने बीजेपी से समझौता किया था, सरकार बनने के साढ़े चार साल के बाद भी एक भी मुद्दा हल नहीं हुआ है।