प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चुनावी राज्यों उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीजेपी के सांसदों के साथ नाश्ते पर बैठक की। मोदी ने उन्हें चुनाव जीतने के टिप्स दिए। इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है और दोनों ही जगहों पर उसे जोरदार टक्कर मिल रही है।
यूपी-उत्तराखंड के बीजेपी सांसदों से मिले मोदी, हुई चुनावी चर्चा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Dec, 2021
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी का सरकार है और उस पर सत्ता में वापस आने का दबाव भी है।

उत्तर प्रदेश में जहां अखिलेश यादव लगातार छोटे दलों के साथ गठबंधन कर ख़ुद को मजबूत करते जा रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफ़े का मुद्दा भी सरकार और संगठन के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
बीजेपी के लिए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव बेहद अहम हैं। किसानों की मांगों के आगे झुकी सरकार को अगर 2024 में सत्ता में वापसी करनी है तो उत्तर प्रदेश में कम से कम फिर से जीत हासिल करनी ही होगी।