लखनऊ में ड्राई फ़्रूट्स बेच रहे दो कश्मीरी युवकों की पिटाई का देश भर में पुरजोर विरोध हुआ। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सरकार से आरोपियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा। लोग खुलकर कश्मीरी युवाओं के समर्थन में आगे आए। यह विरोध इतना ज़्यादा बढ़ गया कि उत्तर प्रदेश सरकार को तो आरोपियों को तुरंत गिरफ़्तार करना ही पड़ा, देश के प्रधानमंत्री को भी ऐसे लोगों को सिरफिरा कहकर संबोधित करना पड़ा।
लखनऊ में कश्मीरियों को पीटने वाले लोग सिरफिरे, मोदी बोले
- उत्तर प्रदेश
- |
- 9 Mar, 2019
लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेच रहे दो कश्मीरी युवकों को पीटने वाले लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरफिरा बताया है। युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
