उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों पर भीड़ के लगातार बढ़ते हमलों ने राज्य की क़ानून व्यवस्था की पूरी पोल खोल दी है। हाल-फ़िलहाल ऐसी कई घटनाएँ हुईं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से योगी सरकार इन मामलों पर पूरी तरह उदासीन है। यह हाल तब है, जब क़ानून व्यवस्था सुधारने और अपराधियों में दहशत फैलाने के नाम पर योगी सरकार ने एन्काउंटर राज चला रखा है। लेकिन न तो अपराधों में कोई कमी आई और न ही अराजक तत्वों को किसी बात का डर रह गया है।
मरते पुलिसवाले, बढ़ते अपराध, यह है यूपी का ताज़ा हाल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 1 Jan, 2019
यूपी में पुलिसकर्मियों पर भीड़ के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन हमलों ने क़ानून व्यवस्था की पोल खोल दी है और हैरत की बात है कि योगी सरकार इस पर पूरी तरह उदासीन है।
