कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा को सामाजिक कार्यकर्ता एस.आर. दारापुरी से मिलने के लिए जाने से रोकने को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है। प्रियंका ने कहा है कि शनिवार शाम को जब वह दारापुरी से मिलने जा रही थीं तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और एक महिला अधिकारी ने उनका गला पकड़ कर खींचा। इसके बाद कांग्रेस यूपी पुलिस और योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हो गई। लेकिन बीजेपी ने प्रियंका के आरोपों पर पलटवार किया और इसे नौटंकी बताया है।