उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते तीन दिनों से पत्रकारों के पास विदेश के अलग-अलग नंबरों से फ़ोन आ रहे हैं। फ़ोन पर बाबरी मसजिद गिराने, राम मंदिर बनाने, मुसलमानों के साथ भेदभाव का हवाला देते हुए भड़काऊ बातें कही जा रही हैं। फ़ोन करने वाला भारत में खालिस्तान तो कभी मुसलमानों के लिए अलग देश बनाने की बात करते हुए 15 अगस्त को न मनाने की अपील भी करता है।