यहां बड़ी बात यह है कि हरीश व कुसम पाठक से 1.037 हेक्टेयर जो ज़मीन ख़रीदी गई उसके दोगुने से ज़्यादा पैसे इस ज़मीन (जिसके लिए हंगामा हो रहा है) के लिए चुकाए गए। इन सभी ज़मीनों की ख़रीद में ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा और अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय गवाह थे।