अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ख़रीदी गई ज़मीन में कथित घपले को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह बुधवार को एक बार फिर सामने आए। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा कि जिस एग्रीमेंट का जिक्र बीजेपी के नेता बार-बार कर रहे हैं, वो एग्रीमेंट 18 मार्च, 2021 को रद्द हो चुका था। संजय सिंह ने एक दस्तावेज़ दिखाया और दावा किया कि उनके पास इस एग्रीमेंट के रद्द होने का निरस्ती पत्र है।