अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ख़रीदी गई ज़मीन में कथित घपले को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह बुधवार को एक बार फिर सामने आए। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा कि जिस एग्रीमेंट का जिक्र बीजेपी के नेता बार-बार कर रहे हैं, वो एग्रीमेंट 18 मार्च, 2021 को रद्द हो चुका था। संजय सिंह ने एक दस्तावेज़ दिखाया और दावा किया कि उनके पास इस एग्रीमेंट के रद्द होने का निरस्ती पत्र है।
राम मंदिर ज़मीन: संजय सिंह बोले- 18 मार्च, 2021 को रद्द हो चुका था एग्रीमेंट
- उत्तर प्रदेश
- |
- 16 Jun, 2021
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ख़रीदी गई ज़मीन में कथित घपले को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह बुधवार को एक बार फिर सामने आए।

सांसद ने कहा कि 18 मार्च, 2021 को पहले इस एग्रीमेंट को रद्द किया गया और उसी दिन शाम को सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी के नाम पर 7.10 मिनट पर 2 करोड़ रुपये का यह एग्रीमेंट फिर से लिखा गया और 7.15 मिनट पर यानी 5 मिनट बाद इनसे 18.50 करोड़ रुपये में ज़मीन ख़रीद कर एग्रीमेंट कर लिया गया।