राम मंदिर अयोध्या की ताजा तस्वीर
सूची में अन्य नाम हैं असम के राम कुई जेमी, सरदार गुरु चरण सिंह गिल (जयपुर), कृष्ण मोहन (हरदोई, रविदासी समाज से), रमेश जैन (मुल्तानी), अदलारसन (तमिलनाडु), विट्ठलराव कांबले (मुंबई), महादेव राव गायकवाड़ (लातूर, घुमंतु समाज), लिंगराज वासवराज अप्पा (कर्नाटक में कालाबुरागी), दिलीप वाल्मिकी (लखनऊ), और अरुण चौधरी (हरियाणा में पलवल से)।
बाद में घोषणा बदल गई। ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान 16 जनवरी को शुरू हो गए हैं और इसमें राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी उषा को 'मुख्य यजमान' बनाया गया है। ऐसी घोषणा के बाद सवाल पूछे जाने लगे कि यह बदलाव क्यों हुआ। इसका जवाब आया कि ऐसी पूजा में सिर्फ पति-पत्नी ही बैठ सकते हैं।