स्वामी प्रसाद मौर्य
पर धर्म के नाम पर गली क्यों? दलित को, आदिवासियों को, पिछड़ों को जाति के नाम पर। शूद्र कह कर के, क्यों गली दे रहे हैं? क्या गली देना धर्म है?
बीजेपी ने मौर्य के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने कहा, जब स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में थे, तब हमने उनसे इस तरह के बयान कभी नहीं सुने। सपा में आने के बाद से उन्होंने हिंदुओं का अपमान करना शुरू कर दिया है जो सपा के एजेंडे में है। वह समाज को बांटने के लिए रामचरितमानस का विरोध कर रहे हैं। सपा को इसके परिणाम भुगतने होंगे।