उत्तर प्रदेश के सीतापुर से भगवा कपड़े पहने हुए एक शख़्स का मुसलमानों के खिलाफ बेहद घटिया बातें कहने वाला वीडियो सामने आया है। यह शख़्स मुसलिम महिलाओं को बलात्कार की धमकी दे रहा है। सीतापुर पुलिस ने इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
यूपी: सीतापुर में मुसलिम महिलाओं के बलात्कार की धमकी, मुक़दमा दर्ज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 8 Apr, 2022
यह शख्स वीडियो में कहता है कि अगर एक हिंदू को मारा गया तो 10 मुसलमान मारे जाएंगे और इसके लिए वे लोग खुद जिम्मेदार होंगे।

ऑल्ट न्यूज़ के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर ने इस वीडियो को ट्वीट किया है और कहा है कि यह सीतापुर जिले के खैराबाद में शीशे वाली मसजिद के पास का वीडियो है और इस शख़्स ने यह बातें 2 अप्रैल को दोपहर 2 बजे कही।
जीप के अंदर बैठा यह शख्स कहता है कि उसकी हत्या के लिए 28 लाख रुपए इकट्ठा किए गए हैं। वह कहता है कि अगर खैराबाद में किसी एक हिंदू लड़की को दूसरे समुदाय के लोगों ने छेड़ा तो वह उनके घर से उनकी बहू-बेटियों को लाकर उनका बलात्कार करेगा।