उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंद रहे गोरखपुर के विधायक राधामोहन अग्रवाल को सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना लिखने पर भारतीय जनता पार्टी ने नोटिस थमाया है। गोरखपुर से सांसद व फ़िल्म अभिनेता रविकिशन ने तो उन्हें पार्टी छोड़ देने को कहा है। विधायक अग्रवाल ने जवाब में फ़ेसबुक पर लिखा है कि वो अभिमन्यु नहीं अर्जुन हैं, चक्रव्यूह में घुसना और उसे तोड़ना जानते हैं।
रविकिशन ने माँगा इस्तीफ़ा, योगी के चहेते रहे गोरखपुर विधायक बोले- अर्जुन हूँ-अभिमन्यु नहीं
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
गोरखपुर के विधायक राधामोहन अग्रवाल को सरकार की आलोचना करने पर बीजेपी ने नोटिस थमाया है। रविकिशन ने तो उन्हें पार्टी छोड़ देने को कहा है। अग्रवाल ने जवाब में कहा है कि वो अभिमन्यू नहीं अर्जुन हैं।

राधामोहन अग्रवाल गोरखपुर के चिकित्सक हैं और 2002 में योगी ने उन्हें बीजेपी के कद्दावर नेता शिवप्रताप शुक्ला के ख़िलाफ़ निर्दलीय चुनाव लड़ाकर विधायक बनवाया था। तब से लेकर अब तक राधामोहन अग्रवाल लगातार विधायक बनते रहे हैं। हालाँकि बीते कुछ सालों से वो योगी के क़रीबियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। हाल ही में राधामोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार के कामकाज पर सोशल मीडिया में गंभीर सवाल उठाए थे। गोरखपुर में एक इंजीनियर के तबादले को लेकर विधायक के ख़िलाफ़ उनकी ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय सांसद ने मोर्चा खोल दिया था।