उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंद रहे गोरखपुर के विधायक राधामोहन अग्रवाल को सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना लिखने पर भारतीय जनता पार्टी ने नोटिस थमाया है। गोरखपुर से सांसद व फ़िल्म अभिनेता रविकिशन ने तो उन्हें पार्टी छोड़ देने को कहा है। विधायक अग्रवाल ने जवाब में फ़ेसबुक पर लिखा है कि वो अभिमन्यु नहीं अर्जुन हैं, चक्रव्यूह में घुसना और उसे तोड़ना जानते हैं।